
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने खैरी कला स्थित निर्मल ज्ञान दान अकैडमी में विधायक निधि से उपलब्ध कराए गए पांच स्मार्ट टीवी, 50 चेस बोर्ड और टाइमर का लोकार्पण किया।
अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी शिक्षा बेहद जरूरी है। स्मार्ट टीवी से विद्यार्थियों को डिजिटल व आधुनिक शिक्षा का लाभ मिलेगा। जबकि चेस जैसे बौद्धिक खेल बच्चों की एकाग्रता, निर्णय क्षमता और मानसिक विकास को मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक संत राम सिंह महाराज, संत जोध सिंह महाराज, चंद्र मोहन पोखरियाल, मयंक भट्ट, अमृता डंग, केशव गोयल, सुनीता शर्मा, विपिन कुकरेती आदि मौजूद रहे।



