
Rishikesh News : ऋषिकेश। कासिगा स्कूल देहरादून में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में खिताब जीतकर आए वेदांश भट्ट और अंकुश राणा का विद्यालय में स्पेशल असेंबली कराकर सम्मान किया गया।
एनजीए के खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि कासिगा स्कूल द्वारा आयोजित चौथी अंतरविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 में निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (छळ।) के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में एनजीए टीम दूसरे स्थान पर रही। विद्यालय के 12 खिलाड़ियों में से अंडर-16 में वेदांश भट्ट ने पहला और अंडर-18 में अंकुश राणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में विद्यालय परिवार द्वारा संत जोध सिंह महाराज की पहल पर स्पेशल असेंबली आयोजित की गई। असेंबली में प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा और हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वहीं उन्होंने खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली और पूनम चौहान के प्रयासों को भी सराहा।