
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims) की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने संस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. राजबहादुर का स्वागत किया। कहा कि प्रो. राजबहादुर के नेतृत्व में संस्थान चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और रोगी सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल के दिनों में अनुसंधान और सर्जरी के क्षेत्र में कई दशकों का अनुभव रखने वाले विख्यात हड्डी रोग व स्पाइनल इंजरी विशेषज्ञ डॉ. राजबहादुर को एम्स ऋषिकेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. राजबहादुर इससे पूर्व पंजाब स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और पीजीआई चंडीगढ़ में ऑर्थो विभागाध्यक्ष रह चुके हैं।
गुरुवार को प्रो. राज बहादुर के एम्स पहुंचे। इस दौरान प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि प्रो. राजबहादुर के अनुभवों का संस्थान को मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और अस्पताल सेवाओं में लाभ मिलेगा।
प्रो. मीनू सिंह को मिला सेवा विस्तार
केंद्र सरकार ने एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह को दो वर्ष का सेवा विस्तार दिया है। वह वर्ष 2027 तक संस्थान की कार्यकारी निदेशक रहेंगी। उन्हें सेवा विस्तार दिए जाने पर संस्थान की डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री, उप निदेशक (प्रशासन) कर्नल राजीव सेन रॉय ने उन्हें बधाई दी।



