ऋषिकेश। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर ‘मौली’ के श्यामपुर स्थित निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने उत्साह के साथ स्वागत किया।
शुक्रवार को शुभंकर मौली के एनडीएस में आगमन पर बच्चों में जबरदस्त उत्साह रहा। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों शुभंकर मौली ने स्कूल परिसर ंमें विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया। बच्चों ने भी मौली का उत्साह और जोश के साथ मौली की टीम की हौसला अफजाई की।
उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का मौका मिला है। इसके लिए मोनाल पक्षी को शुभंकर के रूप में चुना गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य खेलों की भावना, मूल्यों और मेजबान राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाना है। इसके जरिए जहां मोनाल के संरक्षण का का संदेश दिया जा रहा हे, वहीं आजजन को खेलों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, प्रशासनिक विभाग एवं खेल विभाग समेत सभी विभागों के शिक्षक भी मौजूद रहे।