ऋषिकेश: नगर निगम ने 34 बंदर पकड़ कर भेजे रेस्क्यू सेंटर

ऋषिकेश। नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बंदरों के उत्पात और लोगों को काटने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। अब तक 34 बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।
नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों में बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। मथुरा की एक्सपर्ट टीम के सहयोग और नोडल अधिकारी वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अमित नेगी की देखरेख में 08 नवंबर से बंदरों को पकड़ने का कार्य शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि अब तक नगर निगम क्षेत्र के गुमानीवाला, मालवीय नगर, अमित ग्राम, नंदू फॉर्म, मिश्रा फॉर्म, पुराना रेलवे स्टेशन, गंगानगर आदि इलाकों से कुल 34 बंदरों को पकड़कर पिंजरे और जाल के माध्यम से सुरक्षित चिड़ियापुर स्थित वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर भेजा जा चुका है।
निगम प्रशासन का कहना है कि बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि शहरवासियों को बंदरों के आतंक से पूरी तरह मुक्ति मिल सके।
नगर निगम के इस अभियान से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि बंदरों के उत्पात से उन्हें लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।



