Rishikesh: नगर आयुक्त ने किया बैराज तक आस्था पथ का निरीक्षण
गंदगी पर ठेकेदार को लगाई फटकार, दो पर ₹20,000 का जुर्माना

ऋषिकेश। नगर आयुक्त गोपाल राम विनवाल ने बुधवार को त्रिवेणीघाट आस्था पथ से लेकर बैराज तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान आस्था पथ पर फैली गंदगी को देखकर उन्होंने संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाकर तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन आस्था पथ का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही टूटी हुई बेंचों और कूड़ेदानों को तत्काल हटाने के आदेश दिए।
नगर आयुक्त ने पाया कि आस्था पथ से सटे कुछ भवन स्वामियों द्वारा ऊपरी भाग में गंदगी फैलाई जा रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति पर ₹5,000 और एक गौशाला द्वारा गोबर आस्था पथ की ओर डालने पर ₹15,000 का जुर्माना लगाया गया। चेताया कि दोबारा ऐसा करने पर ₹50,000 तक का चालान किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान आस्था पथ और त्रिवेणी घाट पर तीन स्थानों पर बरसात का मलबा जमा मिला, जिसे तीन दिन के भीतर हटाने के निर्देश सिंचाई विभाग के एस.डी.ओ. को दिए गए। पथ प्रकाश व्यवस्था की जांच में अधिकांश लाइटें बंद पाई गईं, जिस पर अवर अभियंता को एक सप्ताह के भीतर सभी खराब लाइटें ठीक करने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त बिनवाल ने जमीन पर पड़े बिजली के तारों को हटाने और गली नंबर 2, वीरभद्र मार्ग से रैंप बनाकर पथ प्रकाश की मरम्मत के लिए सुविधा सुनिश्चित करने के आदेश नगर निगम निर्माण विभाग को दिए गए। मौके पर सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, अवर अभियंता विनोद पुरोहित और संबंधित सफाई ठेकेदार मौजूद रहे।



