ऋषिकेश

Rishikesh: पीएम मोदी की जनसभा में जुटेंगे एक लाख से अधिक लोगः प्रेमचंद

PM Modi Public Meeting in Rishikesh : ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित चुनावी दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पीएम की चुनावी जनसभा को सफल बनाने का आह्वान किया।

रविवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में अग्रवाल ने कहा कि आईडीपीएल हॉकी मैदान में 11 अप्रैल को पीएम की जनसभा में ऋषिकेश विधानसभा से एक लाख से अधिक लोग जुटेंगे। कार्यकर्ताओं को इसके लिए अभी से जुट जाना चाहिए।

अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद उत्तराखंड को सदैव मिलता है। देश के लोगों ने उनके विकास कार्यों से प्रभावित होकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। हरिद्वार लोकसभा में त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक लाख से भी अधिक मतों से जिताने का संकल्प हर कार्यकर्ता ने लिया है। कार्यकर्ताओं से कहा कि 11 अप्रैल की जनसभा की विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक तक पहुंचाएं।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, करण बोहरा, कविता शाह, सतीश सिंह, सतेंद्र पुनेठा, कनक धनाई, सुमित पंवार, दिनेश पयाल, सुरेंद्र कुमार, शिवानी भट्ट, दिनेश सती, प्रतीक कालिया, माधवी गुप्ता, सोनी रावत, निर्मला उनियाल, निवेदिता सरकार, नितिन सक्सेना, सुंदरी कंडवाल, लल्लन राजभर, देवदत्त शर्मा, गणेश जोशी, प्रदीप कोहली, संजीव पाल, राजेंद्र बिष्ट, राजू नरसिम्हा, जितेंद्र पाल, सोनू पांडेय, एकांत गोयल, जगावर सिंह, निखिल बर्थवाल, अमित वत्स, रंजन अंथवाल, मनोज कालरा, गोविंद सिंह रावत, राजवीर रावत, अनामिका अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button