विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने की मां काली की उपासना

ऋषिकेश। केवलानंद मार्ग मायाकुंड में सार्वजनिक काली पूजा समिति की ओर से आयोजित काली पूजा के 41वें वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत कर मां काली की पूजा-अर्चना की।
अग्रवाल ने प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और विकास के लिए मां काली से आशीर्वाद की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां काली शक्ति, साहस और न्याय की प्रतीक हैं। मां की उपासना से हमें बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश मिलता है। कहा कि समाज में धर्म, संस्कार और एकता का भाव बनाए रखने के लिए ऐसे धार्मिक आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि ये समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि 41 वर्षों से निरंतर इस आयोजन दर्शाता है कि यहां की जनता अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति गहरी आस्था रखती है। इस निरंतरता और जनसहभागिता ने मायाकुंड क्षेत्र को धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बना दिया है।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष राम मंडल, उपाध्यक्ष संजयदास, सचिव संदीप राजवंशी, कोषाध्यक्ष विजन दास, महासचिव तुषार बौड़ाई, पार्षद अजय दास, जितेंद्र पाल पाठी, संदीप शर्मा, रवि बिष्ट, पवन सिंह, अविनाश, उत्तम दास, सुरेश विश्वास आदि मौजूद रहे।



