दीपावली पर स्वदेशी अपनाने और स्वच्छ-सुंदर ऋषिकेश का आह्वान

ऋषिकेश। दीपावली के अवसर पर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश के मुख्य बाजारों में भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की।
अग्रवाल ने राजा मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, हरिद्वार रोड, रेलवे रोड सहित नगर के प्रमुख बाजारों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दीपावली केवल दीपों का पर्व नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त करने का अवसर भी है। उन्होंने नागरिकों से दीपावली को सादगी, संयम और सामाजिक समरसता के साथ मनाने की अपील की।
विधायक अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनाने से छोटे उद्योगों और व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा। अग्रवाल ने सभी से स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल ऋषिकेश के निर्माण में सहयोग की अपील की। दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का आग्रह किया।
अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश का व्यापारी वर्ग सदैव समाज सेवा और सहयोग में अग्रणी रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार व्यापारिक हितों की रक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर मनोज ध्यानी, माधवी गुप्ता, शिव कुमार गौतम, पंकज जुगलान, पंकज डोभाल, पवन गोयल, राजेंद्र बिजलवान, सोनू पांडेय, अनिरुद्ध शर्मा, मोहित शर्मा, अभिषेक रावत, राम सिंह पंवार, रूपेश गुप्ता, संजेव पाल आदि मौजूद रहे।