Rishikesh: जनता मिलन में विधायक ने किया नागरिकों से संवाद

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला के वार्ड 14 में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद किया। जनसमस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कईयों का मौके पर निस्तारण किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹15 लाख देने और 100 स्ट्रीट लाइट्स लगाने कीघोषणा की। उन्होंने कहा कि जनसहयोग और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।
अग्रवाल ने कहा कि हमारा संकल्प है संपर्क, संवाद और समाधान के साथ सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ना। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री सत्यपाल राणा ने क्षेत्र में ओवरहेड टैंक निर्माण, बंचिंग केबल, बिजली एवं पानी की आपूर्ति में सुधार और सड़क निर्माण कार्यों के लिए अग्रवाल का आभार जताया।



