ऋषिकेशः विधायक ने इंटरलॉक टाइल्स सड़क का निरीक्षण

ऋषिकेश। नगर क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास बन रही इंटरलॉक टाइल्स सड़क का विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और मानकों का गहन परीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता, उचित मोटाई और समुचित ढलान का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आमजन को भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
विधायक ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की आधारशिला होती हैं। इसलिए उन्होंने निर्माण कार्य में मानक गुणवत्ता बनाए रखने और समयबद्ध पूर्णता के सख्त निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि यदि निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, जिलामंत्री सुमित पंवार, महामंत्री नितिन सक्सेना, राजेंद्र बिजल्वाण, बृजमोहन मनोडी, राकेश पारचा, पवन गोयल, शिवम टुटेजा, पुष्कर बंगवाल, रोहित राम, पीयूष कुमाई, लोनिवि के सहायक अभियंता राजेश चौहान, कनिष्ठ अभियंता एस पी सेमवाल आदि मौजूद रहे।