
ऋषिकेश। गोरखाली समाज की ओर से आयोजित महिला हरितालिका तीज महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
सोमवार को मीरानगर बापुग्राम में आयोजित महोत्सव के शुभारंभ पर अग्रवाल ने कहा कि हरितालिका तीज का गोर्खाली समाज की महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। हरितालिका तीज भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है। मान्यता है कि मां पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए 107 बार तप व व्रत लिया था, 108वीं बार उन्हें भगवान शिव पति के रूप में प्राप्त हुए थे।
मौके पर मेयर शम्भू पासवान, सुरेंद्र कुमार, रविन्द्र राणा, अनिता प्रधान, देवदत्त शर्मा, पंडित शालिग्राम शास्त्री, दीपक थापा, केके थापा, धीरज थापा, संगीता गुरुंग, लक्ष्मी गुरुंग, कृष्णा रमोला, माधवी गुप्ता, शीतल क्षेत्री, रुचि जैन, पूनम डोभाल, टिका बहादुर, अलका क्षेत्री आदि मौजूद रहे।