विधायक अग्रवाल ने किया निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने 106 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बहुमंज़िला पार्किंग परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। कहा कि यह परियोजना शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
बता दें कि एमडीडीए के अंतर्गत स्वीकृत इस परियोजना के तहत सात मंज़िला भवन में पार्किंग की विशाल क्षमता के साथ शीर्ष तल पर नगर निगम कार्यालय का निर्माण भी प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान अग्रवाल ने विश्वास जताया कि परियोजना के पूरा होने पर शहर में यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही नगर निगम की कार्यप्रणाली भी अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक हो सकेगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और तेज़ गति से पूरा किया जाए। कहा कि सरकार बनने के बाद इस परियोजना को और प्राथमिकता देकर शीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा।
मौके पर मेयर शम्भू पासवान, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, उपखंड अधिकारी विद्युत अर्चित कुमार, यूआईडीबी के निशीत श्रीवास्तव, एमडीडीए अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के निदेशक राकेश शर्मा, वैपकोस लिमिटेड के निदेशक मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।



