Rishikesh: विधायक अग्रवाल ने कैंप ऑफिस में किया ध्वजारोहण

ऋषिकेश। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि आज देश के नाम अनगिनत उपलब्धियां हैं, जो हमें गर्व महसूस करा रही हैं।
शुक्रवार को ध्वजारोहण के बाद अग्रवाल ने कहा कि हम सभी आजादी का जश्न मना रहे है। हमें उन वीर-वीरांगनाओं को नमन करना है, जिनके तप, त्याग व बलिदान के कारण हमने आजादी पाई है। कहा कि प्रत्येक किसान, मजदूर, वकील, गरीब, अमीर सभी को नमन करना है जिन्होंने अपना जीवन आजादी के लिए लगाया।
अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया है। विदेशी नीति को सार्थक बनाते हुए विश्व के साथ अच्छे रिश्ते स्थापित किए है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के ख़ास मौके पर नए अवसरों के खुलने का समय है, नई जीत और उपलब्धियां भारत की प्रतीक्षा कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान में अपना योगदान दे रहा है। राज्य में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नौ अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मौके पर मनोज ध्यानी, सुरेंद्र कुमार सुमन, राम सिंह पंवार, बृजमोहन मनोडी, अरविंद चौधरी, सुमित पंवार, शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, राजेंद्र बिजल्वाण, अरुण बड़ोनी, पुनीता भंडारी, रुचि जैन, नितिन गुप्ता, पूनम डोभाल, सुधा असवाल, निवेदिता सरकार, हिमानी कौशिक, रिंकी राणा, पिंकी धस्माना, राधे जाटव, जितेंद्र पाल, आशीष रणाकोटी, विनायक कुमार आदि मौजूद रहे।