मंत्री ने की सड़कों निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
Rishikesh News : ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री ने प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से शासन को भेज गए प्रस्तावों पर स्वीकृति के बारे बात की।
शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री अग्रवाल ने लोनिवि अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के जारी निर्माण कार्यों और नए प्रस्तावों की जानकारी तलब की। इस दौरान अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि कई सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसपर मंत्री अग्रवाल ने प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से फोन पर वार्ता की और प्रस्तावों को जल्द स्वीकृति के लिए कहा।
अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है। जिन कुछ जगह शेष हैं, वहां के प्रस्तावों को मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक अभियंता सतीश सिंह, अपर सहायक अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता भी मौजूद थे।