Rishikesh: मंत्री प्रेमचंद ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों किया दोबारा दौरा

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला कैनाल रोड में निर्माणाधीन वैली ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को सोमवार तक ब्रिज निर्माण का कार्य पूरा करने को कहा। वहीं अग्रवाल ने रायवाला और श्यामपुर अंतर्गत जलभराव वाले क्षेत्रों का दोबारा मुआयना किया।
शनिवार को मंत्री अग्रवाल गुमानीवाला में निर्माणाधीन वैली ब्रिज के निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने पूर्व में पुलिया के धंसने पर वैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए थे। अग्रवाल ने कहा कि ब्रिज की गुणवत्ता के साथ सोमवार तक कार्य पूरा कर लिया जाए।
मौके पर उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, तहसीलदार चमन, प्रधान दीपिका व्यास, रीना रांगड़, रुकमा व्यास, मानवेन्द्र कंडारी, गोविंद मेहर, दीपक मेहर, संदीप कुड़ियाल, पूजा थापा, ओम बहादुर, धर्म सिंह, आरती भट्ट आदि मौजूद थे।
आपदा में बहे युवक के परिजनों से मिले
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 13 अगस्त की रात्रि शिव मंदिर के समीप नाले में बहे गुमानीवाला कैनाल रोड में बहे युवक राहुल ठाकुर के माता-पिता रीता ठाकुर व पिता बदल ठाकुर से मिले। अग्रवाल ने एसडीएम को परिजनों को मुआवजा राशि जल्द देने के निर्देश दिए।
गुलजार फार्म पहुंचे अग्रवाल
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को गुलजार फार्म का भी दोबारा निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम को रविवार को पूरे दिन यहां मेडिकल कैम्प लगाने के निर्देश दिए। साथ ही राशन व पका हुआ भोजन सहित जानवरो को चारा उपलब्ध कराने को भी कहा। मौके पर सोनी रावत, शांति थपलियाल, पवन पांडे, प्रभाकर पैन्यूली आदि मौजूद थे।
रायवाला आडवाणी प्लाट का किया निरीक्षण
मंत्री अग्रवाल ने रायवाला स्थित आडवाणी प्लाट पहुंचकर जलभराव वाले क्षेत्र का मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर एक बड़ी मोटर अतिरिक्त लगाने के निर्देश दिए। साथ ही पानी की निकासी वाली जगहों पर सर्वे कर नुकसान का डाटा तैयार करके मुआवजा देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मौके पर बीडीसी बबिता रावत, दिव्या बेलवाल, बीना बंगवाल, मोनिका जुयाल, जयवीर सिंह, प्रधान जयानंद डिमरी, पवन, पूनम, अमित प्रताप, सुंदर कुमार आदि मौजूद थे।