ऋषिकेश

Rishikesh: जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद, अधिकारियों को फटकारा

पानी की निकासी, नुकसान का आकलन और ड्रेनेज के स्थायी समाधान के दिए निर्देश

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भारी वर्षा के कारण जलमग्न क्षेत्रों कहां प्रशासनिक टीम के साथ सघन दौरा किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को ड्रेनेज के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। वहीं नेशनल हाईवे के एनएच के अधिकारियों को जमकर फटकार।

मंगलवार को अग्रवाल ने हनुमंतपुरम में पानी की समस्या के स्थायी समाधान को नमामि गंगे के परियोजना निदेशक एसके वर्मा को दूरभाष पर निर्देश दिए। मुख्य नगर आयुक्त को अतिशीघ्र पानी निकासी के निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, एकांत गोयल, बृजपाल राणा, रूपेश गुप्ता, माधवी गुप्ता, अमरीश गर्ग, विशाल कक्कड़ आदि मौजूद थे।



अमित ग्राम गुमानीवाला में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जलभराव की स्थिति जानी। उन्होंने मौके पर रेंजर देवेंद्र सिंह पुंडीर को जंगल का पानी आबादी क्षेत्र में ना आने देने के लिए उचित समाधान करने के निर्देश दिए। मौके पर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, तहसीलदार चमन सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, सिंचाई के अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, मानवेंद्र कंडारी, विजेंद्र मोंगा आदि मौजूद थे।


NH अधिकारियों को लगाई फटकार
इसके बाद उन्होंने हाईवे का दौरा किया। यहां नालों के काम अधूरे होने के चलते क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर एनएच के अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही सचिव लोनिवि पंकज पांडे को दूरभाष पर कड़े शब्दों में निर्देश भी दिए।


जलभराव क्षेत्र में पैदल चले मंत्री
श्यामपुर स्थित हॉट रोड पर मंत्री अग्रवाल ने शक्ति विहार कॉलोनी में करीब 3 फुट पानी में पैदल चलकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को सबसे पहले पानी की निकासी के निर्देश दिए। साथ ही ड्रेनेज के स्थायी समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग को कहा।

पानी के निकासी के लिए ग्रामीण को मनाया
इस दौरान मुख्य मार्ग पर पानी की निकासी के लिए अग्रवाल ने स्थानीय ग्रामीण चंदन सिंह बिष्ट को अपने खेत से पानी की निकासी के लिए मनाया। जिस पर चंदन सिंह ने पानी की निकासी अपने खेत से निकालने के लिए कहा। मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, सोनी रावत, साबर सिंह, चंदन सिंह बिष्ट, स्वरूप सिंह पुंडीर, दिनेश कुमार, पवन पांडे, मंजू देवी, इला गैरोला, सतपाल रावत आदि मौजूद थे।

सर्वे कर प्रभावितों को दें मुआवजा
मंत्री अग्रवाल ने एसडीएम योगेश मेहरा को जलभराव के कारण घरों में फंसे लोगों को भोजन, पानी, दैनिक उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही कहा कि मेडिकल की टीम भेजने, पानी की निकासी के बाद पटवारी सर्वे कर नुकसान की सही स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए। ताकि प्रभावितों को मुआवजा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button