ऋषिकेश
Rishikesh: मंत्री प्रेमचंद ने रक्तवीरों को किया सम्मानित
ऋषिकेश। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रक्त वीरों को सम्मानित किया।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री अग्रवाल ने रक्तवीर विवेक शर्मा, मयंक शर्मा, विनायक कुमार और भारतेंदु शंकर पांडेय को पुष्पमाला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कहा कि समाज के जरूरतमंत लोगों को रक्त देकर रक्तवीर समाजिक कार्यों में अपना अहम योगदान दे रहे है।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। नेताजी जैसे महापुरूषों की बदौलत देश आज खुली हवा में सांसे ले रहा है। उन्होंने नेताजी को आदर्शों को अपनाने का आह्वान भी किया।