Rishikesh: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर हनुमान चालीसा व श्रीराम स्तुति का पाठ किया।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा कि साल 2024 की 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। साल 2025 में इस उत्सव को पूरा एक वर्ष हो रहा है। कहा कि 2024 में 22 जनवरी को पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि थी। इसे कूर्म द्वादशी भी कहा जाता है। वहीं, साल 2025 में यह संयोग 11 जनवरी को बन रहा है।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी ऋषिकेश दान सिंह रावत, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, सुदेश कंडवाल, भगवान सिंह पोखरियाल, दिनेश पयाल, सोनी रावत, समा पवार, सागर गिरी, अनीता राणा, सोबन सिंह केंतुरा, चंद्रमोहन सिंह पोखरियाल, भगवान मेहर, रवि शर्मा, दिव्या बेलवाल, जसविंदर राणा, पुनीता भंडारी, मनोज ध्यानी, गोपाल सती, प्रभाकर पैन्यूली, पवन पांडे, मानवेंद्र कंडारी, संदीप कुड़ियाल, रवि थपलियाल, अरुण बडोनी आदि मौजूद रहे।