Rishikesh: मंत्री ने किया तीर्थनगरी की इन बेटियों को सम्मानित

ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पांच बालिकाओं को सम्मानित किया। इन बालिकाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के दम पर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया है।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में अग्रवाल ने सोशल मीडिया से देशभर में पहचान बना चुकी तनु रावत, बॉलीवुड फ़िल्म ‘कलरव’ की अभिनेत्री अम्बिका आर्य, हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान पाने वाली आसना सकलानी, राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता वंशिका कंडवाल, चित्रकारी के लिए राज्य सरकार से पुरस्कृत सान्या बिष्ट को सम्मानित किया।
अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार बालिकाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिनमें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सुकन्या समृद्धि, माध्यमिक शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रीय योजना, किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना समेत उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री उत्थान योजना आदि शामिल हैं।
मौके पर महिला मोर्चा टिहरी जिलाध्यक्ष इंद्रा आर्य, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, निर्मला उनियाल, पुनिता भंडारी, रजनी बिष्ट, निवेदिता सरकार, गुड्डी कलूड़ा, पूनम डोभाल, आशा शुक्ला, शिवकुमार गौतम, शिवानी गुप्ता, अनुज कुमार आदि मौजूद थे।