Rishikesh: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र सम्मान की भावना के साथ हमारी संप्रभुता का उत्सव मनाने का यह दिन है। लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महान प्रयासों और बलिदानों के कारण हमें गणतंत्र प्राप्त हुआ है। अनेक सेनानियों ने अपना खून पसीना एक करके हमें आजादी दिलाई और हमारे गणतंत्र का निर्माण किया।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन करते हुए अग्रवाल ने कहा है कि इस राज्य की संकल्पना साकार करने के लिए जिन लोगों का योगदान रहा है उनका मैं सदैव ऋणी हू। संविधान का निर्माण करने और उसे लागू करने भारत के गणराज्य की स्थापना करने के साथ ही इस देश ने वास्तव में सभी नागरिकों के बीच बराबरी का आदर्श स्थापित किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित मेयर शम्भू पासवान, ओएसडी ताजेन्द्र सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, मनोज ध्यानी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, शिवकुमार गौतम, गोपाल सती, अखिलेश मित्तल, रंजीत नायर, अनिमेष बिष्ट आदि मौजूद रहे।