Rishikesh: मंत्री प्रेमचंद भी शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर के खिलाफ
मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जनभावनाएं, बोले-तीर्थनगरी से जाएगा गलत संदेश
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में खुले शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। अब क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री से जनभावनाओं के तहत स्टोर को बंद करने का आग्रह किया है। जिसपर सीएम धामी ने सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।
नगर निगम परिक्षेत्र में एम्स रोड पर शराब का डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने के पहले दिन से विरोध की आवाज बुलंद होने लगी थी। तीर्थनगरी के साधु संतों से लेकर तमाम महिलाएं और सामाजिक संगठन आंदोलन को जारी रखे हैं। ऐसे में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने भी जनभावनाओं को संज्ञान लेकर इस मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की।
अग्रवाल का कहना है कि विश्व भर में ऋषिकेश की पहचान तीर्थनगरी के रूप में है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। यह धर्म घ्वजा आगे बढ़ाने वाले साधु संतों का निवास स्थल है। उन्होंने सीएम धामी को बताया कि ऐसे शांतिप्रिय स्थल में शराब का डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने से देश दुनिया में गलत संदेश जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं और संत समाज की आस्था को भी ठेस पहुंचेगी।
मंत्रीह अग्रवाल ने सीएम को जनता के बीच शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर को लेकर रोष से भी अवगत कराया। साथ ही सीएम से इसे बंद करने की मांग भी की। अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सचिव सीएम शैलेश बगोली को संबंधित जानकारी लेकर सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।