Rishikesh: मंत्री ने लाभार्थियों को सौंपे CM राहत कोष के चेक

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 10 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक प्रदान किए। अग्रवाल ने कहा कि आपदा हो या संकट की कोई संकटकाल, सरकार हमेशा जनता के साथ है।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री अग्रवाल ने आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। प्रभावितों में मोहनलाल निवासी कैनाल रोड गुमानीवाला, रश्मिता निवासी हरिपुरकलां, गौरव किशोर नौटियाल निवासी बीसबीघा बापूग्राम, समा देवी निवासी गुमानीवाला, प्रीती निवासी मायाकुंड, नीलम भट्ट निवासी अमित ग्राम, किरन सिंह गुसांई निवासी इंद्रानगर, ममता रावत निवासी नेहरूग्राम, गीतिका गुप्ता निवासी गंगानगर, सीगंरी देवी निवासी सर्वहारा नगर ऋषिकेश शामिल थे।
मौके पर तहसीलदार चमन सिंह, सुमित पंवार, शंभू पासवान, शिवकुमार गौतम, कविता शाह, विकास तेवतिया, पटवारी शोभाराम जोशी, नाजिर बाबर खान आदि मौजूद थे।