Rishikesh: स्वच्छता और पथ प्रकाश को लेकर मंत्री ने दिए निर्देश
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिवेणीघाट समेत नगर में साफ सफाई, बंद पथ प्रकाश और आस्थापथ को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। अग्रवाल ने अधिकारियों से विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि नगर में स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे स्थानीय नागरिकों सहित देश दुनिया के पर्यटक और श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिल सके। कहा कि त्रिवेणीघाट पर हर समय श्रद्धालुओं की आमद रहती है इसके लिए स्वच्छता व्यवस्था को दो चरणों में संचालित किया जाए।
अग्रवाल ने कहा कि नगर में पथ प्रकाश के बंद होने से अंधेरे में आवागमन करने पर दिक्कतें पैदा होती हैं। कहा कि निगम बंद पथ प्रकाश को ठीक करें। कहा कि आस्थापथ से जनता की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं। इसका स्वरूप बना रहे, यह ध्यान रखा जाए। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को भी कहा। मौके पर नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत मौजूद रहे।