Rishikesh: अधूरे काम पर भड़के मंत्री, अधिकारियों को फटकारा

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे के निरीक्षण के दौरान डेडलाइन पूरी होने के बाद भी काम पूरा नहीं होने पर विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई। मौके पर अधिशासी अभियंता को 15 जून तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को हरिद्वार मार्ग पर पुरानी चुंगी से कोयलघाटी तक सड़क पर कई जगह गड्ढे देख के भड़क गए। मौके पर एनएच के अधिकारियों से निर्माण कार्य की डेडलाइन पूरी होने की बात पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी जताई। अधिकारियों से बोले, क्या वे किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
इसबीच स्थानीय लोगों ने कार्य की गुणवत्ता, सफाई और मानकों पर भी सवाल उठाए। जिस पर अग्रवाल ने कहा कि वर्षाकाल जल्द शुरू होने वाला है, ऐसे में पानी सड़कों पर न बहे, इसके लिए नालियों की सफाई शीघ्र की जाए। उन्होंने एसडीएम को हर हफ्ते मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।
मौके पर एसडीएम सौरभ असवाल, सीओ पुलिस संदीप नेगी, अधिशासी अभियंता एनएच प्रवीण कुमार, जलकल अभियंता अनिल नेगी, जेईई पिंकी चंद, नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत आदि मौजूद थे।
यह होना है निर्माण
राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपालीफॉर्म से कोयलघाटी (7.8 किलोमीटर) तक सड़क के दोनों ओर दो-दो मीटर की टाइल्स को लगाया जाना है, जबकि कोयलघाटी से दून तिराहा (1.7 किलोमीटर) तक बीच सड़क में डेढ़ मीटर का डिवाइडर, डिवाइडर के दोनों ओर सात-सात मीटर चौड़ी सड़क, दो-दो मीटर दोनों ओर टाइल्स, डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा नाला बनना है। निर्माण कार्य सात करोड़ 49 लाख रूपये में किया जाना है। इस कार्य को 26 अक्टूबर 2022 को पूर्ण किया जाना था।