Rishikesh: मंत्री ने हॉट मिक्स कार्य की गुणवत्ता को परखा

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 समिट की तैयारियों को लेकर शहर में किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों को परखा। साथ ही मौके से दूरभाष पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा।
मंगलवार को अग्रवाल आईडीपीएल से कोयलघाटी तक हाईवे पर किए जा रहे हॉट मिक्स कार्य देखने पहुंचे। गुणवत्ता जांचने पर वह असंतुष्ट दिखे। उन्होंने मौके से अपर सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल से फोन पर संबंधित जानकारी ली। बताया कि करीब साढ़े पांच किमी. लंबे हाईवे के इस पैच पर 2 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से हॉट मिक्स का कार्य किया जा रहा है।
अग्रवाल ने अधिकारी को सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने को कहा। साथ ही निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग और काम को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। ताकि आवागमन के दौरान नागरिकों को परेशानी न उठानी पड़े।