Rishikesh: मीरानगर में 129 आपदा प्रभावितों को मंत्री ने बांटे राहत चेक

Rishikesh News : ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अगस्त माह में आई आपदा से मीरानगर वार्ड संख्या 30 में 129 प्रभावित परिवारों को 03 लाख 22 हजार रुपये की राहत राशि के चेक वितरित किए। बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 07 हजार प्रभावितों को चेक दिए जा रहे हैं।
मंगलवार को मीरानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री अग्रवाल ने बताया कि आपदा में क्षति के अनुसार प्रभावितों को मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं मृतकों के परिजनों को भी राहत राशि दी गई है।
अग्रवाल ने कहा कि अगस्त माह में अत्यधिक वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा में काफी नुकसान हुआ था। जिसका उनके द्वारा तत्काल निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए थे।
मौके पर तहसीलदार चमन, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, संगीता कुकरेती, विनीता बिष्ट, वेद प्रकाश कपरवान, रमेश चंद शर्मा, माया घले आदि मौजूद रहे।