Rishikesh: मंत्री अग्रवाल ने गिनाए सरकार के विकास कार्य
नई जाटव बस्ती में सेवा पखवाड़े के तहत बस्ती सम्मेलन आयोजित
ऋषिकेश। नई जाटव बस्ती में सेवा पखवाड़ा के तहत बस्ती सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। वहीं गली नंबर दो में लगभग 150 मीटर जीर्णशीर्ण सड़क के जीर्णोद्वार विधायक निधि से कराने की घोषणा की।
बुधवार को नई जाटव बस्ती में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मंत्री अग्रवाल ने सम्मेलन का शुभारंभ किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब वर्ग का उत्थान हुआ। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, करीब 11.88 करोड़ लोगों को नल से जल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया।
अग्रवाल ने बताया कि मोदी सरकार में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। देश में लगभग 48.27 करोड़ जनधन खाते खोले गए। पीएम आवास योजना के तहत लगभग 03 करोड़ से अधिक आवास दिए गए। करीब 37 करोड़ आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट बने है। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसानों को 6 हजार रूपये सालाना दिये जा रहे है।
उन्होने बताया कि कोविडकाल में भारत ने दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई। इससे भारतवासियों के अलावा अन्य देशों की मदद भी की गई। कहा कि मोदी सरकार के साढ़े नौ सालों में सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी का देश में तेजी से विस्तार हुआ। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में धामी सरकार का पूरा ध्यान राज्य के विकास पर है।
मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा राम किशन, सुमित पंवार, शंभू पासवान, दिनेश सती, विजेन्द्र मोघा, राधे जाटव, नंद किशोर जाटव, माधवी गुप्ता, राकेश पारछा, रविंद्र बिरला, सतवीर जाटव, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, मितवा भंवर, श्याम किशोर, निशा सिंह, अनिता तिवाड़ी, सीमा रानी, ज्योति पांडेय, शिव कुमार गौतम, अभिनव पाल, जगावर सिंह आदि मौजूद थे।