ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान और वार्ड 19 में पार्षद उम्मीदवारों के साथ जनसंपर्क किया। वहीं, वार्ड संख्या 28 और 31 के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।
गुरुवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि शंभू पासवान एक निम्न वर्ग से आते हैं। पिछले 50 वर्षों से ऋषिकेश के विकास कार्य में विभिन्न संगठनों के जरिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ और ईमानदार छवि के साथ काम के प्रति जुझारूपन के कारण भाजपा ने इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रत्याशी शंभू पासवान ने सभी वार्डों और मेयर पद पर कमल का फूल खिलाने का आवाहन किया और ऋषिकेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, पार्षद उम्मीदवार पायल बिष्ट, राहुल कश्यप, मंजू देवी आदि मौजूद रहे।