Uttarakhand Nikay Chunav : ऋषिकेश। निकाय चुनाव जैसे-जैसे मतदान के करीब पहुच रहा है, वैसे-वैसे शक्ति प्रदर्शन के दौर भी शुरू हो गए हैं। नगर निगम ऋषिकेश में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने समर्थकों के हुजूम के साथ बाइक रैली के जरिए अपना जनबल दिखाया। दुपहिया रैली में उमड़ी स्वतः स्फूर्त भीड़ से जहां ’मिशन मास्टर’ की टीम उत्साहित नजर आई, वहीं आम लोग भी आश्चर्य चकित दिखे।
रविवार को मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन ने अमितग्राम गुमानीवाला से दुपहिया रैली का शुभारंभ किया। बाइक रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए दूनमार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर संपन्न हुई। रैली में उत्तराखंड के परंपराग वाद्ययंत्रों के साथ कई सांस्कृतिक टीमों और लोक कलाकारों ने भी शिरकत की। इस दौरान जीप सवार दिनेश चंद्र मास्टरजी ने क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद भी मांगा।
समापन पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी ने रैली में एकजुट हुए स्थानीय समर्थकों का आभार जताया। कहा कि ये चुनाव तीर्थनगरी ऋषिकेश के भविष्य को तय करेगा। कहा कि ये चुनाव भय और भ्रष्टाचार पर चोट करने का है। मास्टरजी ने दावा किया कि ऋषिकेश की जनता 23 जनवरी को कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। दें। कहा कि राजनीतिक दल षड़यंत्र रचने लगे हैं, लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है, इससे सावधान रहने की जरूरत है।
चुनाव संयोजक सुधीर राय ने लोगों से अपील की कि 23 जनवरी को निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टरजी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। रैली में मनु कोठारी, राहुल रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, संजय सकलानी, नरेंद्र सिंह नेगी संजू, संजय बुड़ाकोटी, सुदेश भटट, दलीप नेगी, सीताराम रणाकोटी, प्रफुल पंचभैया, प्रवीण ध्यानी आदि मौजूद रहे।