Rishikesh: पुण्यतिथि पर शहीद श्रीदेव सुमन को किया गया याद
उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
Shahid Sridev Suman :ऋषिकेश। टिहरी राजशाही के खिलाफ जनक्रांति के प्रणेता शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें याद किया गया।
बापूग्राम स्थित गंगोत्री विद्या निकेतन मैं शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
विचार गोष्ठी में शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल ने छात्र-छात्रओं को श्रीदेव सुमन के जीवन परिचय से अवगत कराया और उनके कई संस्मरणों को साझा किया। प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी ने कहा कि श्रीदेव सुमन एकमात्र ऐसे आंदोलनकारी रहे जिन्होंने 84 दिन तक अनशन किया और वीरगति को प्राप्त हुए।
इस अवसर पर रामप्रसाद उनियाल व यज्ञव्रत पोखरियाल ने भी विचार रखे। बच्चों ने श्रीदेव सुमन पर कविताओं का वाचन किया। कार्यक्रम में गौरा देवी, शैफाली, पारुल शर्मा, प्रवेश पोखरियाल, मुकेश कोली आदि मौजूद थे। संचालन प्रबोध उनियाल ने किया।
राज्य निर्माण सेनानियों ने किया सुमन को याद
नगर निगम परिसर स्थित इंद्रमणि बडोनी हॉल में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने शहीद प्रदेश सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि श्रीदेव सुमन के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर वेदप्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, संजय शास्त्री, बलवीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, महादेव सिंह रांगड़, रुकम पोखरियाल आदि मौजूद थे।