Rishikesh: 07 करोड़ से अधिक में बनेंगी गांवों में कई सड़कें
- कैबिनेट मंत्री अग्रवाल के प्रयासों से मिली निर्माण को वित्तीय मंजूरी

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल प्रयासों से ऋषिकेश विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 07 करोड़़ 77 लाख रुपये की वित्तीय मंजूरी मिल गई है।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि करीब 11 किलोमीटर के विभिन्न आंतरिक मार्ग ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ व श्यामपुर के बैटरी फार्म में 1.880 किमी. के लिए 136.88 लाख रुपये, खदरी मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन वाला मार्ग व आंतरिक मार्ग लंबाई करीब 3.200 किमी. के लिए 214.47 लाख रुपये, खदरी में बलजीत फार्म के आंतरिक मार्ग लंबाई 3.320 किमी. के लिए 217.85 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा करीब 3.125 किमी. लंबाई के चोपड़ाफार्म की गली नंबर 03, 04, 05 व आंतरिक मार्ग के लिए 208.63 लाख रुपये भी मंजूर हुए हैं। बताया कि जनता की मांग पर मार्गों के निर्माण के लिए उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा गया था।
अग्रवाल ने कहा कि जन समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आएगी। विकास का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।