ऋषिकेश (शिखर हिमालय न्यूज)। कोविड महामारी के दूसरे दौर के बाद आर्थिक संकट का सामना कर रहे एक परिवार की सहायता के लिए लायंस क्लब सदस्यों ने हाथ बढ़ाया। क्लब ने आर्थिक मदद के तौर पर परिवार को 10 हजार रुपये की धनराशि दी।
क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि कोरोनाकाल में कई लोगों ने अपने परिजनों को खोया, तो कईयों का रोजगार तबाह हो गया। जिसके कारण उनके सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया। ऐसे ही एक परिवार के संबंध में नगर निगम पार्षद राजेंद्र प्रेमसिंह बिष्ट ने जानकारी देकर मदद का आग्रह किया।
बताया कि यह परिवार डेयरी के काम से अपना गुजर बसर कर रहा था, कि कोरोनाकाल के दौरान उनकी तीन गायें अचानक मर गई। वहीं पिता का स्वास्थ्य भी खराब हो गया। उनके दो बच्चों की दो साल से स्कूल की फीस जमा नहीं हो सकी है।
अरोड़ा ने बताया कि पार्षद के आग्रह पर क्लब सदस्य परिवार से मिले और उन्हें अजय गर्ग के सहयोग से 10,200 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की।
इस मौके पर धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद थे।