Rishikesh: लायंस क्लब ने दी एक परिवार को आर्थिक मदद
ऋषिकेश। लायंस क्लब रॉयल ने एक ज़रूरतमंद परिवार को बच्चे की स्कूल फीस के लिए आर्थिक सहयोग किया है।
क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने बताया कि संस्था को एक ऐसे परिवार से आर्थिक सहयोग के लिए अनुरोध मिला, जो कि बच्चे की स्कूल फीस देने में फिलहाल असमर्थ था। इसके बाद संस्था ने उस परिवार की मदद का निर्णय लिया।
रविवार को दूनमार्ग स्थित अभिनव फ्यूल्स परिसर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान उस परिवार को क्लब के एक सदस्य द्वारा ₹9600 की वार्षिक स्कूल फीस प्रदान की गई। जिससे बच्चे की शिक्षा जारी रह सकेगी।
चोपड़ा ने कहा यह क्लब सदस्यों का योगदान उल्लेखनीय है। शिक्षा के लिए किसी बच्चे की मदद सबसे बड़ा दान है। कहा कि संस्था आगे भी सामाजिक सहयोग के कार्य जारी रखेगी। मौके पर हिमांशु अरोड़ा, धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, सागर ग्रोवर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।