लायंस क्लब ने रानीपोखरी पुलिस चौकी में रोपे आम के पौधे
Harela Parv : रानीपोखरी/ ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने हरेला पर्व पर रानीपोखरी पुलिस स्टेशन परिसर में आम के पौधे लगाए। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज उत्तम सिंह रमोला को भी सम्मानित किया गया।
सोमवार को रानीपोखरी पुलिस चौकी परिसर में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने हरेला पर्व के उपलक्ष में आम के 12 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने कहा हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
धीरज मखीजा ने कहा कि हरे भरे और स्वच्छ वातावरण के लिए धरती पर लगातार पौधरोपण जरूरी है। हरेला पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का एक अच्छा अवसर है।
इस अवसर पर चौकी इंचार्ज उत्तम सिंह रमोला ने कल आपके इस पहल की सराहना की है। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा। मौके पर राही कपाड़िया, लविश अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, अभिनव गोयल, अतुल जैन, विनीत चावला, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद रहे।