ऋषिकेश (शिखर हिमालय न्यूज)। क्षेत्र में लायंस क्लब के सामाजिक कार्यों का सिलसिला लगातार जारी है। आज क्लब की ओर से स्कूली बच्चों को सर्दियों के मद्देनजर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 43 बच्चों को कोट वितरित किए।
आवास विकास कॉलोनी स्थिति विद्यालय के विवेकानंद योग सभागार में क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे, क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा और पूर्व अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पांडे ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों की सराहना की। कहा कि सामाजिक कार्यों में योगदान गौरव का विषय है।
क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा और पूर्व अध्यक्ष पंकज चंदानी ने बताया कि प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे के आग्रह पर क्लब द्वारा 43 जरूरतमंद बच्चों सर्दियों में बचाव के लिए क्लब सदस्य सुमित चोपड़ा के सहयोग से कोट प्रदान किए गए।
मौके पर लविश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, ललित जिंदल, मनोज बतरा, सुमित चोपड़ा, धीरज मखीजा, राही कपाडिया, राहुल छाबड़ा, सतीश चौहान, नागेंद्र पोखरियाल, नरेंद्र खुराना आदि मौजूद रहे।