गढ़वाली भजन गीत “तेरी ध्याणी छा बुलाणी” का लोकार्पण

ऋषिकेश। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के उर्वशी कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में मां भगवती राजराजेश्वरी को समर्पित गढ़वाली भजन गीत “तेरी ध्याणी छा बुलाणी” का लोकार्पण किया गया।
युवा गायक अमन खरोला व गायिका देवकी बिष्ट की मधुर आवाज से सजे इस भजन गीत का विमोचन महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी और मान चंफुवा देवता उपासक मंतोष भिगवान ने किया। इस अवसर पर अमन खरोला व मंतोष भिगवान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
भजन के लेखक व गायक अमन खरोला ने बताया कि “तेरी ध्याणी छा बुलाणी” भजन की शूटिंग टिहरी गढ़वाल के गजा स्थित सिद्धपीठ मां राजराजेश्वरी मंदिर में की गई है। गीत का संगीत नीरज उनियाल, एडिटिंग एवं डिजाइनिंग जय कुडियाल और कैमरा संचालन राहुल कठैत द्वारा किया गया है। मौके पर शुभम नोटियाल, आयुष ममगाईं, मनोज नेगी, अलका बिष्ट आदि मौजूद थे।