ऋषिकेश

स्वच्छता के लिए न्यायाधीश और अधिवक्ता भी सड़कों पर उतरे

ऋषिकेश। न्यायालय ऋषिकेश और बार एसोसिशन की ओर से योगनगरी में तहसील परिसर से बस अड्डे तक स्वच्छता अभियान
चलाया गया। इस दौरान आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।

रविवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजयलक्ष्मी विहान, अपर पारिवारिक जज ललिता सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवदीप रावते ने बताया कि न्यायालय ऋषिकेश के बार व बेंच ने हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश पर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। जिससे आगे भी चलाया जाता रहेगा।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण ने अभियान की शुरूआत तहसील परिसर से हुई। जो कि गौरादेवी चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक, पुराना रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर संपन्न हुआ। कहा कि सभी को अपने आसपास साफ-सफाई का ख्याल रखना चाहिए। कहा कि न्यायालय को शहर के बीचोंबीच खड़े कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए संज्ञान लेना चाहिए।

अभियान में सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, बार सचिव नरेश शर्मा, शीशराम कंसवाल, राकेश सिंह मियां, जय सिंह रावत, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, अतुल यादव, कृष्ण केशव शर्मा, प्रदीप वर्मा, मोहन पैन्यूली, देवेन्द्र सेमवाल, राज कौशिक, खुशहाल सिंह कलूड़ा, अजय ठाकुर, सुनील नवानी, विजेन्द्र कोठियाल, भूपेन्द्र कुकरेती, शरद कुमार, आरती, बबीता, शैलेन्द्र सेमवाल, अभिषेक प्रभाकर, धर्मपाल, ज्योति, विक्रम, संजय, भूपेंद्र शर्मा, मनोज पंवार, सुनील पयाल, संजय उनियाल, स्वरूप सिंह खरोला, लाल सिंह मटेला, अशोक कुमार, रमन, संजय, सुजीत, राम अवतार, पवन कुमार, विशालमणि चमोली, नवीन रतूड़ी, कमलेश कुमार, चन्दन राणा, हरीश राणा, नवीन रावत, मनीष,विजल्वाण, विशाल, सुन्दर उनियाल आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button