
ऋषिकेश। मोहन चट्टी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जंपिंग हाइट्स के पास एक जेसीबी वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने जब घटनास्थल का जायजा लिया, तो पाया कि जेसीबी खाई में इतनी गहराई तक गिरी हुई थी कि ऊपर से बिल्कुल दिखाई नहीं दे रही थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात करीब 12 बजे जेसीबी गिरने की तेज आवाज सुनी गई, लेकिन अंधेरे के कारण किसी को कुछ पता नहीं चला। सुबह जब लोगों ने नदी के दूसरी ओर खाई में जेसीबी दिखाई दी, तब जाकर घटना का खुलासा हुआ।
एसडीआरएफ टीम ने पास के एक वैकल्पिक मार्ग से नदी तक पहुंच बनाते हुए कठिन और दुर्गम रास्तों से होकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। सर्चिंग के दौरान कुछ दूरी पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। टीम ने रोप और स्ट्रेचर की मदद से मृतक को खाई से निकालकर बड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया।
शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ के एसआई पंकज खरोला, एचसी रमेश उनियाल, कॉन्स्टेबल रमेश भट्ट, अनिल कोठियाल, शिवम सिंह, पंकज सिंह और अमित कुमार शामिल रहे।



