Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला हरदिन विधानसभा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर प्रचार और बैठकों में जुटे हुए हैं। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं और समर्थक पूरे जोश के साथ कैंपेन चला रहे हैं। आज रमोला ने विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में बैठक कर पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटाया।
आज जयेंद्र रमोला ने वैदिकनगर, होशियारी मंदिर आदि में बैठक और जनसंपर्क किया। इस दौरान रमोला ने कहा कि क्षेत्र में उन्हें मातृशक्ति, युवाओं और बुजुर्गों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। ऋषिकेश विधानसभा के परिवर्तन के लिए हर एक व्यक्ति तैयार है।
उन्होंने कहा कि 15 सालों से ऋषिकेश का विकास का जो पहिया रुका है उसे गति देने के लिए क्षेत्रवासी तैयार हैं। स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य ना करने को लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश है, ऋषिकेश में कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. केएस राणा ने कहा मौजूदा विधायक का वापस डोईवाला जाने का समय आ गया है। कहा कि वह जहां भी जनसंपर्क पर जा रहे हैं, लोग उन्हें टूटी हुई सड़के दिखाकर बैरंग लौट दे रहे हैं। भाजपा का ऋषिकेश में जबरदस्त विरोध हैं। ऋषिकेश विस की जनता इसबार कांग्रेस को जीता कर परिवर्तन करेगी।
इस मौके पर विजयपाल सिंह रावत, भगवती सेमवाल, संजय पोखरियाल, राजेंद्र तिवारी, गब्बर कैंतुरा, शिव रयाल, शोभित आदि मौजूद रहे।