ऋषिकेश प्रेस क्लब का 4 मार्च को होली मिलन समारोह

Holi Milan 2023 : ऋषिकेश। ऋषिकेश प्रेस क्लब ने 4 मार्च को होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए आयोजन समितियों का गठन कर दिया गया है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हास-परिहास का तड़का भी लगेगा।
रविवार को आईएसबीटी स्थित प्रेस क्लब ऑफिस में अध्यक्ष आशीष डोभाल की अध्यक्षता में पत्रकार संगठनों की संयुक्त बैठक होली मिलन समारोह पर चर्चा की गई। महामंत्री दुर्गा नौटियाल ने बताया कि 4 मार्च को दूनमार्ग स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में समारोह आयोजित किया जाएगा।
नौटियाल ने बताया कि समारोह में शहर के सभी राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के साथ गणमान्य नागरिक आमंत्रित किए जाएंगे। समारोह में हास परिहास के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, त्योहार से जुड़े लजीज व्यंजन खास आकर्षण होंगे। बताया कि इसके लिए कमेटियां गठित की गई हैं।
सांस्कृतिक कमेटी की जिम्मेदाररी रेखा भंडारी, खुशबू गौतम, जयकुमार तिवारी, पंकज कौशल, मनोज रौतेला, विनय पांडे को दी गई है। जबकि संयोजक कमेटी में विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, सुदीप पंचभैया, प्रबोध उनियाल, आशीष डोभाल, राजेश शर्मा को शामिल किया गया है। साथ ही एक आयोजन कमेटी भी बनाई गई है।
बैठक में गणेश चंद्र रयाल, नीरज गोयल, अमित कंडियाल, अमित सूरी, विनीता खुराना, दिनेश सुरियाल, राजेंद्र भंडारी, हरीश भट्ट, महावीर सिंह, राव शहजाद, सूरजमणि सिलस्वाल, बसंत कश्यप, रणवीर सिंह, दीपेंद्र कंडारी भी मौजूद थे।