![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/12/01-dec-2021-rishikesh-pritam-singh.jpg)
ऋषिकेश (शिखर हिमालय न्यूज)। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आईडीपीएल, कृष्णानगर कॉलोनी के मामले को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे। यह बात उन्होंने आवासीय समिति आईडीपीएल के पदाधिकारियों से कही। पदाधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष को अपनी समस्याओं के बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा।
बुधवार को तीर्थनगरी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से आवासीय समिति आईडीपीएल के पदाधिकारियों ने कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला की अगुवाई में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को उन्हें बेघर किए जाने के नोटिस आदि से अवगत कराया। बताया कि संस्थान के बंद होने के बाद टाउनशिप में निवासरत पूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों के सामने बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। उन्हें जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, वृद्धा व विधवा पेंशन, परिवार रजिस्टर में नाम, बैंक ऋण की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यहां तक कि टाउनशिप में बिजली, पानी और सफाई की व्यवस्था भी बंद हो गई है।
इस दौरान जयेंद्र रमोला ने बताया कि आईडीपीएल क्षेत्र ऋषिकेश की आर्थिक रीढ़ माना जाता था। मगर, आज इस क्षेत्र के लोगों को बेघर किया जा रहा है। वर्तमान में आईडीपीएल टाउनशिप, कृष्णानगर कॉलोनी और खांडगांव की करीब 25000 की आबादी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से महरूम है।
इस दौरान समिति के लोगों ने संबंधित क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल करने और जनसुविधाएं दिए जाने की मांग उठाई। जिस पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उन्हें इस प्रकरण को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया।
मौके पर समिति अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान, सचिव सुनील कुटलैहडिया, आदित्य डंगवाल, रजनी विश्नोई, सारिका कुटलैहडिया, उर्मिला गुप्ता, नीलम चंदानी, सुधा गुप्ता, नंदनी भंडारी आदि मौजूद थे।