ऋषिकेश
Rishikesh: भट्टोंवाला में 02 करोड़ की लागत से बनेंगे आंतरिक मार्ग
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया भूमि पूजन, शिलान्यास
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भट्टोवाला में 2 करोड़ 06 लाख 41 हजार रुपए की लागत से करीब 2.90 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
बुधवार को अग्रवाल ने भट्टोवाला में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5, 6 व 7 में आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। बताया कि करीब 2.90 किलोमीटर लंबे आंतरिक मार्गो की लागत 2 करोड़ 06 लाख 41 हजार रुपए है। इनके निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
मौके पर ग्राम प्रधान दीपा राणा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश चौहान, अपर सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह, दिनेश पायल, हरपाल राणा, मानवेंद्र कंडारी, राजवीर रावत, रविंद्र रमोला, सतपाल राणा आदि मौजूद थे।