Rishikesh: व्यस्क नागरिकों को दी गई बैकिंग सेवाओं की जानकारी

ऋषिकेश। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र की ओर से वित्तीय प्रबंधन को लेकर वयस्कों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में एसबीआई से सेवानिवृत्त डीजीएम संजय कुमार ने वित्तीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों साझा की।
उन्होंने लोगों से अपील की, किसी भी सूरत में अपना ओटीपी, पिन कोड किसी से भी शेयर नहीं करें। साथ ही इन्हें समय-समय पर बदलते भी रहें। उन्होंने अन्य बैंकिंग योजनाओं ऑनलाइन बैंकिंग, डिजिटल सेवा, भुगतान, बीमा निवेश, सेवानिवृत्ति व निवृत्ती वेतन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम आदि की जानकारी भी दी।
कार्यशाला में आशीश चार्ल्स ने कहा कि बैंकिंग से संबंधित जानकारी आज की जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में आती है। यदि हम उसे अनभिज्ञ हैं तो हम कहीं पर भी धोखा खा सकते हैं। प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि वित्तीय व्यवस्था के प्रबंधन की सही जानकारी सभी को होनी चाहिए।
मौके पर सुरेश बलोदी, नरेंद्र सिंह रावत, विजयपाल सिंह, दिवाकर नैथानी, हरेंद्र राणा, सुशील रावत, सुशील सैनी, रेखा पवार, रेखा बिष्ट, मोनिका रौतेला, सरोज लोचन, शीला राणा, मनोज कुमार गुप्ता, राजेश नेगी, कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल, बलबीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।