ऋषिकेशसियासत

Rishikesh: निर्दलीय प्रत्याशी मास्टरजी ने गीतानगर में मांगा जन समर्थन

Local Body Election : ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी ने गीतानगर और आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से ऋषिकेश के विकास के लिए वोट करने की अपील की। इसबीच कई सामाजिक संगठनों ने मास्टरजी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

सोमवार को मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी ने समर्थकों के साथ गीतानगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए दलगत राजनीति से बाहर आना होगा। ऋषिकेश को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाना होगा। जिसके लिए उन्हें नगर निगम चुनाव में व्यापक जनसमर्थन चाहिए।

इस बीच सामाजिक संगठन एक उत्तराखंड ट्रस्ट ने भी दिनेश चंद्र मास्टरजी को अपना समर्थन दिया। संगठन अध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट ने लोगों से मेयर पद पर मास्टरजी को चुनने की अपील की। इसके अलावा टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद ने भी मास्टर जी को समर्थन दिया है। परिषद अध्यक्ष सुरेशानंद बसलियाल ने बताया कि मूल निवासी, भू-कानून, तीर्थनरी ऋषिकेश के व्यवस्थित विकास के लिए मास्टर जी को समर्थन दिया गया है।

जनसंपर्क में सुदेश भटट, उषा डिमरी, संगीता डिमरी, हनी राणा, पुष्पा राजभर, कुमेर रावत, सुशीला रावत, रीमा देवी, आशीष नौटियाल, शैलेंद्र मिश्रा, सुमित थपलियाल, योगेश, उपेंद्र सकलानी, गौतम राणा, धर्म सिंह, राम सिंह चौहान, कै. जेएस नेगी, दलीप सिंह नेगी, विजेंद्र रणाकोटी, भगवान सिंह राणा, चतर सिंह, फकीर चंद, पंकज कुमार, स्वराज रमोला आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button