Rishikesh: मंत्री अग्रवाल को बताई विस्थापित क्षेत्र की समस्याएं

ऋषिकेश। टिहरी विस्थापित क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सोमवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने पुनर्वास स्थल पशुलोक की भूमिधरी प्रकरण और ग्रामसभाओं के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने विस्थापित क्षेत्र आबादी बढ़ने से पेयजल समस्या से भी अवगत कराया। उन्होंने क्षेत्र में नए ओवर हेड टैंक के निर्माण और पेयजल लाइन बिछाने की मांग भी उठाई। साथ ही आंतरिक मार्गों, सिंचाई नहरों और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
मौके पर चंद्रभान सिंह, पुनीता भंडारी, दिनेश प्रकाश, दौलत सिंह गुसाईं, प्रेममल मैथानी, गंभीर रावत, विजयपाल, बलवीर रावत, युद्धवीर तड़ियाल, मीना रावत, सुशीला तड़ियाल, सचिदानंद भट्ट, सुनीता राणा, रमेश नेगी, धर्म तड़ियाल, पूरण खरोला, सोहनलाल जोशी, भीम सिंह पंवार, जगदंबा प्रसाद सेमवाल, राजमती देवी, लक्ष्मी राणा, रघुनाथ चौहान आदि मौजूद थे।