ऋषिकेश
Help: लायंस क्लब ने दिव्यांग को दी ट्राई साइकिल

ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ( Lions Club Rishikesh Royal) ने एक दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल प्रदान की। जिसपर दिव्यांग ने क्लब सदस्यों का आभार जताया।
रविवार को एक सादे कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब रॉयल के सदस्यों ने एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने कहा कि क्लब की ओर से दिव्यांगों को आगे भी मदद की जाएगी।
क्लब सचिव सुमित चौपड़ा ने कहा कि दिव्यांगों को दया से अधिक सहयोग और सम्मान की दरकार होती है। हमें एक ऐसे ही सहयोगी समाज की स्थापना के प्रयास जारी रखने चाहिए।
कार्यक्रम में धीरज मखीजा, राही कपाडिया, लविश अग्रवाल, गुड्डू सिंह, पंकज चंदानी, अरविंद किंगर आदि मौजूद थे।