IDPL के वाशिंदों के पक्ष में ‘हरीश रावत’ ने दिया धरना
सीएम को भेजा ज्ञापन, बोले- इंसानियत के नाते निकालना चाहिए बीच का रास्ता
ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को आईडीपीएल के वाशिंदो के पक्ष में तहसील में धरना दिया। उन्होंने टाउनशिप में वर्षों से रह रहे लोगों के आवासों की एक जुलाई से बिजली और पानी के कनेक्शन काटने का विरोध किया। कहा कि राज्य सरकार को इंसानियत के नाते बीच का रास्ता निकालना चाहिए।
सोमवार को तहसील परिसर में कांग्रेसजनों ने पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ आईडीपीएल वासियों के पक्ष में धरना दिया। इस दौरान एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। बताया कि उनकी डीएम देहरादून से फोन द्वारा बिजली कनेक्शन काटने को लेकर वार्ता हुई है। कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाओं से वंचित करना न्यायोचित नहीं। सीएम से भी मांग की कि वह बीच का रास्ता निकाले।
इस दौरान हरीश रावत ने चेताया कि शासन-प्रशासन ने आईडीपीएल के आवासों के बिजली और पानी के संयोजन काटे, तो कांग्रेस इसका पूरजोर विरोध करेगी। वह स्वयं उपवास पर बैठेंगे।
मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, राजपाल खरोला, दीप शर्मा, मोहित उनियाल, कृपाल सिंह सरोज, विजयपाल रावत, नीलम तिवारी, अंशुल त्यागी, मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, ललित मोहन शर्मा, अरविंद जैन, भगवान पंवार, जगत सिंह नेगी, प्रदीप जैन, गुरविंदर सिंह, राधा रमोला, रामेश्वरी चौहान, एचएन सिंह, सुनील कुटलहेडिया, विनय सारस्वत, सन्नी प्रजापति, जितेंद्र पाल पाठी, सिंह राज पोसवाल, राजेश मोहन, खुशाल सिंह, कांता प्रसाद कंडवाल, परमेश्वर राजभर, अभिनव सिंह मलिक, रमा शंकर, अजय कुमार, विजय राणा, एमएच सावरी, जगत प्रसाद, गौरव यादव, शैलेंद्र गुप्ता, कमलेश शर्मा, कन्हैया प्रसाद, आरएस यादव, सुकमारी सिंह, सारिका, नीलम चंदानी, उर्मिला गुप्ता, विमला रौथाण, सरूती देवी, सुमित्रा बिष्ट, नंदनी भंडारी, कृष्णा, सरोजनी थपलियाल, सावित्री देवी, जया डोभाल, सूरज कुकरेती, सूरज विश्नोई आदि मौजूद थे।