Youth drowned in Ganga : ऋषिकेश। गंगा में नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर डूबे युवक के शव को बरामद किया। मृतक समेत दो युवक और एक युवती गुरुग्राम हरियाणा से वीक एंड पर लक्ष्मणझूला घूमने आए थे।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के मुताबिक शनिवार को वीक एंड पर गुरुग्राम हरियाणा से 2 युवक और एक युवती लक्ष्मणझूला घूमने आए थे। इस दौरान वे मस्तराम घाट पहुंचे और गंगा में नहाने लगे। तभी विकास मदान (30) पुत्र मनोज कुमार निवासी वेस्ट रामनगर, सोनीपत का अचानक पैर फिसल गया। साथी उसे बचा पाते की वह देखते ही देखते गंगा की लहरों में ओझल हो गया।
बताया कि सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर सर्चिंग और डीप डाइविंग के जरिए विकास के शव को बरामद किया। एसडीआरएफ ने शव लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मौके पर मौजूद साथी रोहित शर्मा और शिवांगी निवासी गुरुग्राम ने बताया कि वह वीकएंड पर घूमने आए थे। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।