ऋषिकेश
ऋषिकेशः प्रगति विहार में सीवर लाइन का भूमि पूजन

Rishikesh News : ऋषिकेश। प्रगति विहार में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित सीवर लाइन परियोजना का भूमि पूजन किया। कहा कि सीवर लाइन से क्षेत्र में जनस्वास्थ्य को मजबूती मिलेगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान बताया कि सीवर लाइन बिछने से प्रगति विहार और आसपास की कॉलोनियों में वर्षों से चली आ रही जल निकासी और स्वच्छता संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान मिलेगा।
उन्होंने आश्वस्त किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाएगा। मौके पर अरुण बडोनी, अभिषेक भट्ट, दिनेश सेमवाल, डॉ. शशि कंडवाल आदि मौजूद रहे।



